अनोखा तीर, टिमरनी। रविवार 21 नवम्बर को विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी कनेरे ने की, मुख्य वक्ता डॉक्टर मेधा भुस्कुटे और विशेष अतिथि डॉक्टर श्रेया अग्रवाल रहीं। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संगम में लगभग 32 माताएं सम्मिलित हुईं, जिनमें दो पूर्व छात्राएं भी उपस्थित रहीं। बहन समृद्धि काशिव को कार्यक्रम में झांसी की रानी की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। पूरा कार्यक्रम सुश्री महक सोनी के संयोजन में संचालित हुआ। अंत में आभार सात शक्ति संगम की विद्यालय संयोजक श्रीमती अभिलाषा चंदेल ने व्यक्त किया।
Views Today: 6
Total Views: 144

