खिरकिया चतुर्मास कर जैन साध्वियों का चारखेड़ा में मंगल प्रवेश

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, खिरकिया। आचार्य भगवन 1008 रामलालजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय राजेश मुनि जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका प्रज्ञा श्रीजी म.सा., साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा., साध्वी प्रणति श्री जी म.सा. (खिरकिया-छीपाबड़ ग्राम की बेटी) तथा साध्वी प्रशस्ति श्रीजी म.सा. ठाणा-4 ने जीवन परिवर्तन महोत्सव चतुर्मास 2025 खिरकिया में सानंद पूर्ण किया। इसके उपरांत ग्रामनुग्राम विचरण करते हुए 23 नवंबर 2025, रविवार को हरदा से प्रात: 7 बजे 10 किमी का विहार कर ग्राम चारखेड़ा में बसंत गुर्जर के निवास पर सुखसाता पूर्वक विराजमान हुए। सूत्रों के अनुसार साध्वीवृंद सोमवार प्रात: लगभग 7 बजे विहार कर टिमरनी पधारने की संभावना है, इसके बाद सिवनी-मालवा की ओर विहार संभावित है। विहार सेवा रूपी अनमोल सेवा का लाभ श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के सुगन भंडारी, राजकुमार रांका, आशीष समदड़िया, आदेश विनायक्या, सुमित भंडारी, अमन समदड़िया, इंदौर संघ से दिलीप गोठी, श्वेता गोठी तथा टिमरनी जैन समाज से जय मेहता, अभय जैन, सौरभ जैन, यश जैन, गौरव जैन, गर्वित जैन आदि ने लिया। साथ ही हरदा, खिरकिया और सिवनी-मालवा के अन्य गुरुभक्तों ने भी दर्शन और सानिध्य का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर बसंत गुर्जर परिवार की सेवा भावना सराहनीय और अनुकरणीय रही।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!