नर्मदा मंदिर  की दान पेटी चोरी, गांव के युवक पर चोरी का आरोप

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, सिवनी मालवा। ग्राम बाबरी में नर्मदा मंदिर में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यदुवंशी समाज की धर्मशाला में हुए विवाद के दौरान मंदिर के महंत और एक युवक के बीच गाली-गलौज की नौबत आ गई। विवाद के तुरंत बाद आरोपी युवक वहां रखी नर्मदा मंदिर की दान पेटी उठाकर फरार हो गया। महंत ओम प्रकाश ने बताया देर रात एक युवक नशे की हालत में मंदिर परिसर में आकर गाली गलौज करने लगा। वहीं जान से मारने की धमकी तक दे डाली, शोर होने पर स्थानीय लोगों ने गांव के ही युवक राजू पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाबरी के नर्मदा मंदिर में नशे की हालत में राजू नाम के युवक ने मंदिर के पुजारी के साथ गाली-गलौज कर दान पेटी चुरा ले गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!