अनोखा तीर, हरदा। जिला हरदा के ग्राम भादू गांव में नहर से रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान प्रदीप कुशवाह पुत्र शिवनारायण कुशवाह, निवासी ग्राम भाईली, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में शव दिखने की सूचना दी थी, जिसके बाद रेस्क्यू दल ने तत्काल कार्रवाई कर शव बाहर निकाला। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो पाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 76

