अनोखा तीर, रहटगांव। विगत दिवस टेमागांव और रहटगांव रेंज की रात्रि गश्ती दल ने अजनाल नदी के पुल पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से काले हिरण का मांस और सींग ले जाते हुए पकड़ा था। मामले को गंभीर मानते हुए हरदा डीएफओ अनिल चौपड़ा, एसडीओ उत्तर हरदा और रहटगांव रेंजर ने इसकी सूक्ष्म जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसडीओ कलीराम ऊईके और रेंजर प्रेमलाल धुर्वे ने आरोपी रामचंद्र निवासी महागांव से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जानकारी दी। जांच आगे बढ़ने पर ग्राम नजरपुरा में राजेश मालवीय के खेत के टप्पर से आरोपी की निशानदेही पर रामकृष्ण निवासी महागांव को पकड़ा गया, जिसके पास से काले हिरण के अवशेष और शिकार में उपयोग किए गए हथियार बरामद किए गए। वहीं एक अन्य व्यक्ति मोटू मनीराम के पास से भी काले हिरण के सींग मिले। वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें हरदा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गश्ती दल तथा कार्रवाई में जोहन सिंह परते, वनपाल जोखिलाल धुर्वे, वनपाल सुनील शर्मा, वनपाल जितेंद्र चंदेल, वनरक्षक साहिलाल, वनरक्षक सलमान खान, वनरक्षक नीलेश बैगा, वनरक्षक पवन गौर, वनरक्षक हरिओम सोलंकी सहित अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा।
Views Today: 2
Total Views: 72

