-अंतिम संस्कार से पहले पिता ने जताई शंका, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
अनोखा तीर, हरदा/छिपाबड़। लव मैरिज के 11 माह बाद प्रसव के उपरांत एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए नेमावर नर्मदा घाट ले जाया जा रहा था, तभी मृतका के पिता ने शंका जताते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदा जिला अस्पताल भिजवाया है। छिपावड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जामन्या निवासी नेहा ने करीब 11 माह पहले मोरगढ़ी निवासी आकाश से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों पीथमपुर में रहने लगे। प्रसव का समय नजदीक आने पर नेहा अपने पति आकाश के साथ मौसी के घर नर्मदानगर (खंडवा) में रह रही थी। 22 नवंबर को नेहा को अचानक तेज दर्द हुआ, जिस पर उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सामान्य डिलेवरी हुई और उसने बेटे को जन्म दिया। डिलेवरी के कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही नेहा की मौत हो गई। आकाश शव को लेकर अपने गांव मोरगढ़ी पहुंचा और नेहा के परिजनों को सूचना दी, लेकिन पहले से विवाद होने के कारण उसके पिता शिवनारायण और परिवार वहां नहीं पहुंचे। अगले दिन भी कई बार आग्रह करने के बाद भी वे मोरगढ़ी नहीं आए। स्थिति को देखते हुए आकाश और उसके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए नेमावर नर्मदा घाट ले गए। इसी दौरान नेहा के पिता शिवनारायण वहां पहुंचे और बेटी की मौत पर शंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदा जिला अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी श्रवण सिंह राजपूत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Views Today: 2
Total Views: 72

