अनोखा तीर, खिरकिया। छिपाबड़ का मुख्य चौराहा, जो महाराणा प्रताप चौराहे के नाम से जाना जाता है, इन दिनों धूल की समस्या से जूझ रहा है। लगातार उड़ती धूल के कारण पूरे क्षेत्र में कोहरे जैसा माहौल बना हुआ है, जिससे आम जनता और व्यापारी दोनों ही परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि चौराहे पर सड़क की स्थिति बेहद खराब है। बड़े-बड़े गड्ढों और धूल के कारण सड़क का पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है। व्यापारी सुशील मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन धूल उड़ने की वजह से व्यापार करने में भारी परेशानी होती है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी व्यापारी मिलकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। व्यापारी जितेन्द्र राजपूत ने बताया कि चौराहे पर चाय-नाश्ते जैसे खाद्य पदार्थों की कई दुकानें हैं, लेकिन लगातार उड़ती धूल के कारण सभी खाद्य सामग्री दूषित हो जाती है। इसके चलते आम जनता दूषित भोजन लेने को विवश है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। व्यापारी जितेन्द्र साध, अमन राजपूत, आनंद सिंह राजपूत, अर्जुन राजपूत, महेन्द्र राजपूत सहित अन्य सभी व्यापारियों ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है।
Views Today: 2
Total Views: 148

