अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को जनशिक्षा केंद्र संकुल स्तर पर ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। वर्ष 2025-26 की इस परीक्षा के लिए कुल 282 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 260 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 22 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित था, वहीं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई। शासन की ओर से विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया गया। परीक्षा केंद्राध्यक्ष संकुल के प्रचार योगेश दुबे के नेतृत्व में परीक्षा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विजय गौर, रामकृष्ण गौर, राजेश गुर्जर और रामशंकर मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही जनशिक्षा केंद्र के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 148

