अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को नोएडा के आईएसडीएम (इंडियन स्कूल ऑफ डेवलपमेन्ट मेनेजमेंट के जिले के भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कलेक्टर ने उनके जिज्ञासों का समाधान भी किया। उल्लेखनीय है कि आईएसडीएम नोएडा में अध्ययनरत 8 विद्यार्थी 9 से 21 नवम्बर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर आए थे। इस दौरान इन विद्यार्थियों ने चिकलपाट, बांसपानी, चन्द्रखाल, कायदा, पिपल्या, जिनवानिया सहित जिले के अन्य ग्रामों का भ्रमण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अध्ययन किया। साथ ही ग्रामों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों का फीड बैक कलेक्टर को दिया।
Views Today: 2
Total Views: 102

