-यातायात पुलिस का विशेष अभियान
अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक शशांक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात सुरक्षा को मजबूत करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सूबेदार उमेश ठाकुर, थाना प्रभारी यातायात ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर किया। अभियान के दौरान मंडी क्षेत्र में आए लगभग 400 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। रात्रि के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से जुड़े वाहन कम दृश्यता के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। ऐसे में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने से वाहनों की पहचान दूर से ही हो सकेगी और दुर्घटना की संभावनाओं में कमी आएगी। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर उचित प्रकाश व्यवस्था रखने तथा रात्रि में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया। अभियान में शामिल टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि मंडी क्षेत्र में आए सभी भारी वाहनों पर आवश्यक चिन्ह और रिफ्लेक्टर लगाए जाएँ। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन करें और दुर्घटना-रहित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।
Views Today: 2
Total Views: 114

