-2003 की मतदाता सूची के आधार पर कटेंगे नाम
अनोखा तीर, हरदा। हंडिया क्षेत्र में एसआईआर सर्वे के दौरान गरीब परिवारों के साथ अन्याय होने की आशंका बढ़ गई है। जिन लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, उनके नाम काटे जाने की तैयारी बताई जा रही है। इसी संबंध में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं ने हंडिया तहसील के सोनतलाई, हनीफाबाद, लोटिया, सेनगुड, करणपुरा सहित अन्य गांवों का दौरा किया। दौरे के दौरान कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए और निर्वाचन विभाग के बीएलओ से चर्चा की गई। बीएलओ द्वारा बताया गया कि 2003 और 2023 की मतदाता सूचियों में सैकड़ों नामों का अंतर सामने आ रहा है। कई ऐसे परिवार हैं जिनके नाम 2023 की सूची में तो हैं, लेकिन 2003 की सूची में नहीं, जिसके कारण उनके नाम काटे जाने की संभावना बनेगी। जिला कांग्रेस ने कहा कि वह इस पूरे मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करेगी, ताकि इन गरीब परिवारों के साथ अन्याय न हो। ये वही परिवार हैं जिनकी जमीन इंदिरा सागर डेम की डूब में आने से पहले ही छिन चुकी है। वे भूमिहीन हो गए, न उन्हें अब तक आवास मिला और न ही उचित मुआवजा। अब उनका मताधिकार भी छीनने की तैयारी की जा रही है। जिला कांग्रेस ने साफ कहा है कि वह इन परिवारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।
Views Today: 2
Total Views: 116

