-तवा डैम से कम हुआ जल प्रवाह
अनोखा तीर, मसनगांव। तवा डैम से छोड़ा गया पानी अब हरदा जिले की नहरों तक कम मात्रा में पहुंच रहा है। नहरों में पानी का प्रवाह अचानक रुक जाने से क्षेत्र के किसानों की पलावा और बोनी की तैयारी प्रभावित हो गई है। खेतों में अधूरा पड़ा काम और सूखी माइनर नहरें किसानों की चिंता बढ़ा रही हैं।
Views Today: 6
Total Views: 176

