-किसानों से प्रति एकड़ दो हजार और व्यापारियों से 21 हजार का सहयोग
अनोखा तीर, सोडलपुर। सोडलपुर ग्राम में रहने वाले क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज का पुराना राम मंदिर टूटने के बाद अब समाज द्वारा नया भव्य राम मंदिर निर्माण करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए शनिवार रात्रि को समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के वरिष्ठजन और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के पुराने मंदिर की जगह पर ही नया राम मंदिर सर्वसुविधायुक्त रूप से बनाया जाएगा। निर्माण कार्य में लगने वाली राशि समाज जनों से एकत्र की जाएगी। इसके तहत समाज के किसानों से प्रति एकड़ दो हजार रुपए तथा शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों, दुकानदारों और व्यापारियों से 21 हजार रुपए की सहयोग राशि ली जाएगी। समिति ने यह भी तय किया है कि किसी भी दान की रसीद 51 सौ रुपए से कम की नहीं काटी जाएगी। मंदिर के शिखर पर लाल पत्थर लगाया जाएगा और संपूर्ण मंदिर भव्य स्वरूप में तैयार किया जाएगा। निर्माण पर लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। मंदिर का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। समाज के ट्रस्टी अध्यक्ष सुभाष पटेल और सचिव संजय (शैरू) सोलंकी ने बताया कि राम मंदिर के साथ-साथ परिसर में शिव परिवार और हनुमान मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी, सचिव नन्हेलाल भाटी, संतोष भाटी, प्रमोद सोलंकी, श्याम कछवाह, मोहन सोलंकी, गजेंद्र भाटी, विनोद पटेल, अशोक सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी, राम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Views Today: 6
Total Views: 196

