विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण में जानी भारत की संस्कृति और सभ्यता

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सोडलपुर स्थित आदर्श बाल विकास हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रविवार को एक यादगार शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय द्वारा आयोजित यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बैतूल जिले के प्रसिद्ध बालाजीपुरम मंदिर तक रही। यात्रा का शुभारंभ प्रात: विद्यालय प्रांगण से हुआ, जहां प्राचार्या शिवकुमारी आंजने ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने लायक था। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण भी बच्चों के साथ यात्रा में शामिल रहे। रास्ते भर विद्यार्थियों ने गीत, कविताओं और पहेलियों के माध्यम से सफर को मनोरंजक बना दिया। बैतूल पहुंचने पर सभी ने सर्वप्रथम श्री बालाजीपुरम मंदिर के दर्शन किए। मंदिर का विशाल परिसर, भव्य मूर्तियाँ और अद्भुत स्थापत्य कला देखकर विद्यार्थी मंत्रमुग्ध रह गए। इस अवसर पर प्राचार्या शिवकुमारी आंजने ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें भारत की संस्कृति, सभ्यता और आस्था से भी जोड़ते हैं। बालाजीपुरम जैसे स्थान बच्चों में आध्यात्मिकता और संस्कारों की भावना विकसित करते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 196

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!