१० लाख की अवैध सागौन जब्त

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा अवैध सागौन से भरा आयशर वाहन
अनोखा तीर, हंडिया। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सागवान की लकड़ी ले जा रहे एक आयशर वाहन को जब्त किया है। वाहन में कुल 77 नग सागवान के ल_े भरे हुए मिले, जिन्हें राजस्थान ले जाया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कायागांव से देवतालाब-अतरसमा मार्ग पर एक आयशर वाहन तिरपाल से ढका हुआ, संदिग्ध रूप से गुजर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ली। जांच में वाहन में सागौन की लकड़ी पाई गई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप पिता वियाराम कमलदा उम्र 29 वर्ष, निवासी कपारडा, जिला जोधपुर राजस्थान बताया। वहीं साथ में मिले व्यक्ति ने अपना नाम मोहन राम पिता पप्पू राम उम्र 25 वर्ष, निवासी कोकूड़ा, थाना डांगियावास, जिला जोधपुर राजस्थान बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे कायागांव से सागवान की लकड़ी भरकर जोधपुर ले जा रहे थे। चालक दिलीप ने बताया कि वाहन उसका स्वयं का है और उसने भाड़े पर माल ले जाने की बात कही। यह भी बताया कि सुनील बिश्नोई उम्र 35 वर्ष, निवासी बिलाड़ा, जिला जोधपुर के कहने पर मोबाइल पर बात करके यह गाड़ी लगाई गई थी। लकड़ी भरवाने वाले स्थानीय व्यक्तियों के नाम-पते ज्ञात नहीं हैं, केवल मोबाइल पर संपर्क किया गया था। वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने वाहन, चालक और उसके साथी को अभिरक्षा में लेकर थाना हंडिया लाया तथा वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग द्वारा लकड़ी की नापतोल की कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक आंकलन के अनुसार 77 नग सागौन की लकड़ी की कीमत लगभग 10 लाख और आयशर वाहन की कीमत 12 लाख बताई गई है। संपूर्ण मामले की जांच एवं वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Views Today: 2

Total Views: 150

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!