अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग के दल ने जिले के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह ने बताया कि जिले में ड्रग इंस्पेक्टर संजीव जादौन द्वारा औषधि विक्रेताओं की जांच की जा रही है। रविवार को छापरे मेडिकल स्टोर हरदा, गुड लाइफ मेडिकोज हरदा, श्री मेडिकोज हरदा, अनिल मेडिकोज हरदा, श्रेया मेडिकल स्टोर हरदा, सत्यम मेडिकल स्टोर हरदा एवं गरिमा मेडिकोज हरदा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच हेतु सेम्पल लिए गए। निरीक्षण के दौरान अमानक औषधीयों की अनउपलब्धता की जांच की गई, जिसमें किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित एवं अमानक औषधीय नहीं पाई गई। जिन मेडिकल स्टोर में अनियमिताएं पाई गई उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर श्री जादौन ने सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को नियमानुसार मेडिकल स्टोर संचालित करने की निर्देश दिए। जिले में मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण निरंतर किया जाएगा।

Views Today: 2
Total Views: 166

