-पारंपरिक वेशभूषा में शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली पालकी यात्रा
अनोखा तीर, हरदा। शहर के प्राचीन पट्टाभिराम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय रजत शताब्दी महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। यह महोत्सव मंदिर के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया गया था। महोत्सव के समापन दिवस पर, देशभर से आए राम भक्तों ने रविवार सुबह हवन कुंड में आहुतियां अर्पित कर यज्ञ की पूर्णाहुति की। इस दौरान भक्तों ने क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान, चौबीसों घंटे अलग-अलग पारियों में अखंड राम नाम जाप का आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन, रविवार शाम को महाराष्ट्रीयन समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में शहर के प्रमुख मार्गों से पालकी यात्रा निकाली। यह पालकी यात्रा पट्टाभिराम मंदिर से शुरू होकर सत्यनारायण मंदिर चौक, राजमा चौक और घंटाघर चौक से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान राम भक्तों ने श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप किया। महिलाओं ने पालकी के रास्ते में सुंदर रंगोलियां सजाईं और श्री दत्त मंदिर संस्था से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। मंदिर के व्यवस्थापक दिलीप गोड़बोले ने बताया कि पालकी यात्रा के बाद संध्याकालीन आरती के साथ तीन दिवसीय आयोजन का विधिवत समापन किया गया।

Views Today: 4
Total Views: 124

