-लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार शाम शहर में शिशु पथ संचलन निकाला गया। संघ की गणवेश पहने नन्हें स्वयंसेवकों ने घोष की ध्वनि के साथ अनुशासनबद्ध होकर कदमताल किया, जिसे देखने के लिए लोग सड़कों पर रुक गए। यह पथ संचलन शहर के रानी लक्ष्मीबाई मैदान से शुरू हुआ और सत्यनारायण मंदिर चौक, घंटाघर, शिवाजी चौक होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड पर समाप्त हुआ। इस दौरान नन्हें स्वयंसेवकों के पालक भी उनके साथ शामिल थे। संघ की गणवेश में सजे नौनिहालों ने भारत माता के जयकारे लगाए। पथ संचलन में छोटे-छोटे बच्चे पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों के साथ उद्घोष करती बच्चों की एक टोली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों की अनुशासित कदमताल ने सभी का ध्यान खींचा। नगर में कई स्थानों पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर इस संचलन का स्वागत किया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था। इससे पूर्व, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पुरुषों का भी भव्य पथ संचलन निकाला गया था।
Views Today: 4
Total Views: 132

