बांके बिहारी मंदिर के खजाने की हो सीबीआई जांच : अखिल भारत हिंदू महासभा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के खजाने की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। संगठन के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने बताया कि इस विषय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज से विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। पंडित संजय हरियाणा ने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी जी हमारे आराध्य हैं और उनके मंदिर के खजाने को जिस प्रकार हाई पावर कमेटी ने जल्दबाजी में खोलने का निर्णय लिया, वह गलत था। अगर खजाना खोला गया है, तो अब उसकी सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जैसी विश्वसनीय संस्था से जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मांग को ठुकराने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी मंदिर के भक्तों की सुरक्षा और खजाने की पारदर्शिता को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। कमेटी अन्य विषयों में उलझाकर भक्तों का ध्यान भटका रही है। खजाने से ज्यादा कुछ नहीं मिला, जवाहरातों के डिब्बे खाली निकले और जब इस पर सीबीआई जांच की बात कही गई तो उसे हंसी में उड़ा दिया गया। पंडित संजय हरियाणा ने कहा कि ठाकुर जी के हितों और उनके खजाने की सुरक्षा की नैतिक जिम्मेदारी कमेटी के अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी की बनती है, लेकिन वे भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुरोध किया गया है कि ठाकुर जी के खजाने की सीबीआई जांच कराई जाए। इस संबंध में पत्र राष्ट्रपति और अन्य संवैधानिक संस्थाओं को भी भेजा जाएगा। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि वे ठाकुर बिहारी जी के हितों की रक्षा हेतु गृह मंत्रालय के माध्यम से जांच की स्वीकृति प्रदान करेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 184

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!