राज्यसभा सांसद ने आबकारी अधिकारी से मांगा जवाब अवैध शराब बंद करने के लिए क्या कार्रवाई की
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में शराब के विक्रय पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसमें नर्मदा नदी के 5 किमी के दायरे में शराब विक्रय पर पूर्णत प्रतिबंध है। उसके बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार यहां रसूखदार माफियाओं के संरक्षण में पनपा हुआ है। अवैध शराब के विषय को लेकर जनप्रतिनिधि, मीडिया सहित सामाजिक संगठन निरंतर आवाज उठाते रहे हैं। अवैध शराब से जहां समाज का माहौल खराब हो रहा है तो दूसरी तरफ आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है। पुलिस विभाग द्वारा निरंतर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा रहा है जिससे काफी अंकुश भी लगा है परंतु आबकारी विभाग द्वारा पुलिस विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब किस शराब ठेकेदार की दुकान से सप्लाई की जा रही है? खोज नहीं सकी है जिससे अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके? पिछले दिनों राज्यसभा सांसद माया नारोलिया द्वारा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसके उपरांत पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। वही शराब विक्रय के लिए मूल आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने सहित अवैध शराब कारोबार में संलग्न ठेकेदार कौन हैं? को लेकर निरंतर सवाल खड़े होते आ रहे हैं कि जिले में काफी समय से पदस्थ आबकारी अधिकारी प्रतिबंधित नर्मदापुरम में अवैध शराब विक्रय पर पोंटा अंकुश क्यों नहीं लग पा रहे ? साथ ही अवैध शराब विक्रय हेतु उपलब्ध कराने वाले करने ठेकेदार को क्यों नहीं खोज पा रहे ? पर बड़े सवाल खड़े होते हैं कि जब पूरा सिस्टम हाईटेक हो चुका है तो फिर एक बैच नंबर के आधार पर विभाग सप्लायर ठेकेदार को क्यों नहीं खोज पा रहा? या फिर ठेकेदार का टारगेट पूरा कराया जा रहा है ? पर भी सवाल है। नर्मदापुरम में अवैध शराब के गंभीर विषय राज्यसभा सांसद माया नारोलिया से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि नर्दापुरम में अवैध शराब का विषय अत्यंत गंभीर है। छोटे-छोटे बच्चों का जीवन खराब हो रहा है। हमने आबकारी अधिकारी से जवाब मांगा है कि आपके द्वारा अवैध शराब बंद करने को लेकर क्या कार्रवाई की गई है। जनप्रतिनिधियो ने अवैध शराब के खिलाफ जो महिम छेड़ी है, उसमें जो अधिकारी सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।
Views Today: 6
Total Views: 184
