अनोखा तीर, हरदा। संभागायुक्त नर्मदापुरम के.जी. तिवारी ने सोमवार को हंडिया शाखा नहर व तवा बांयी तट मुख्य नहर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम् आर.आर. मीना व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्रीमती सोनम बाजपेयी, अन्य अधिकारी कर्मचारी व कृषकगण उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री तिवारी ने हंडिया शाखा नहर की आर.डी. 7828 मी. व तवा बांयी तट मुख्य नहर की खिडकी उपनहर की चेन क्रमांक 272 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित किसानों से रबी सिंचाई वर्ष 2025-26 की तैयारियों व पानी की मांग के संबंध में चर्चा की।
Views Today: 14
Total Views: 240

