-कुमार शानू नाइट का भव्य समापन
अनोखा तीर, हरदा। विगत 26 अक्टूबर को मौर्य भवन कॉम्प्लेक्स में नरेन्द्र पेंटर और आज़ाद शेख द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की थीम कुमार शानू नाइट रहा, जिसमें स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। खंडवा से आई सुप्रसिद्ध गायिका पूजा पुरा राजपाल ने पतझड़ सावन बसंत बहार गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि हरदा की गायिका रंजीता रघुवंशी ने तुम मिले दिल खिले गीत से दर्शकों की वाहवाही लूटी। खंडवा के रफीक पठान ने मैं पागल प्रेमी आवारा, कन्नौद के संजय तिवारी ने दिल है कि मानता नहीं, हरदा के साजिद हुसैन और अजनास के मनीष जायसवाल ने मेरा चाँद मुझे आया है नज़र, तथा सिवनी मालवा के टीकाराम चौहान ने नजर के सामने जिगर के पास जैसे प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। कार्यक्रम का संचालन व एंकरिंग बीपी सेजकर ने शानदार अंदाज में की और तन मन धन सब तेरा गीत से खूब तालियां बटोरीं। इसके अतिरिक्त नर्मदा यादव, मिथून कलोशिया, अकबर हुसैन, जगदीश गायकवाड़, नरेन्द्र पेंटर, तथा आजाद शेख ने भी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। अंत में सभी कलाकारों ने ग्रुप सॉन्ग हर कर्म अपना करेंगे गाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के अंत में बीपी सेजकर ने सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
Views Today: 10
Total Views: 228

