अनोखा तीर, टिमरनी। जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में आयोजित यूनिवर्सिटी लेवल कराटे चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की एमपी वॉरियर्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में तिनका सामाजिक संस्था, टिमरनी के कराटे खिलाड़ी लोकेश प्रधान और अर्पण का चयन एमपी वॉरियर्स टीम में हुआ था। दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्था और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। संस्था की सचिव मना मंडलेकर ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन और उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बच्चों की मेहनत का प्रमाण है। यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। संस्था परिवार ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Views Today: 4
Total Views: 166

