दुर्गा विसर्जन में हादसा, 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने दी सहायता राशि

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, खंडवा। विजयदशमी पर पाडल्या फाटा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 ग्रामीणों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हर मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि के स्वीकृति आदेश प्रदान किए। साथ ही गंभीर घायलों को एक लाख और सामान्य घायलों को पचास हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे में जान बचाने वाले लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा और 51 हजार रुपए की सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने तालाब पर सुरक्षा के दृष्टिगत बांध निर्माण के निर्देश दिए। इस दौरान जनजाति कल्याण मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक छाया मोरे, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विजय शाह ने मृतकों के घर-घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अधीक्षक से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और जरूरत पड़ने पर मरीजों को इंदौर एयर एंबुलेंस से रेफर करने को कहा। साथ ही मृतकों के परिवार की बेटियों के छात्रावास में प्रवेश कराने के निर्देश भी दिए। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और राज्य सरकार ने चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही राशि पीड़ित परिवारों के खातों में जमा कराई जाएगी।

Views Today: 4

Total Views: 224

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!