अनोखा तीर, हरदा। सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने बताया कि 30 सितम्बर मंगलवार को महाष्टमी का स्थानीय अवकाश तथा 1 अक्टूबर को दुर्गानवमी व 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि किसान भाई 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिये नही लावें।
Views Today: 4
Total Views: 244
