अनोखा तीर नर्मदापुरम। जय हो समिति के नेतृत्व में मां नर्मदा घाट पर स्वच्छता अभियान का 266वां सप्ताह संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विवेकानंद घाट पर पहुंचकर श्रमदान किया तथा एकत्रित गंदगी, प्लास्टिक एवं कचरे का उचित निस्तारण किया। समिति का यह अभियान निरंतरता और जनभागीदारी का प्रतीक बन चुका है। नर्मदा मैया की स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए समिति समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करती रही है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि मां नर्मदा को निर्मल और अविरल बनाए रखने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने शपथ ली कि भविष्य में भी स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा तथा जन-जन को इससे जोड़ा जाएगा। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के प्रीतम चक्रवर्ती, आशीष दोहरे, जॉन आज़ाद, दीपक वर्मा, संजू प्रजापति, अंकित सागर, सुजीत कैथवास, अनुराग वर्मा, विशाल बावरिया, कौशिक बावरिया, रोहित मालवीय, सागर पटेल उपस्थित रहे।
Views Today: 80
Total Views: 80