-विधायक के साथ जनसुनवाई में पहुंचकर की शिकायत
अनोखा तीर, हरदा। हरदा कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में विधायक डॉ. आरके दोगने ने किसानों की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि खिरकिया तहसील के पटवारी हल्का नंबर 24 के किसानों को तीन साल से फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। इस हल्के में करीब 1400 एकड़ कृषि भूमि है। यहां 250 से अधिक किसान फसल बीमा से वंचित हैं। आसपास के गांवों के किसानों को बीमा राशि मिल चुकी है। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर पहले भी अधिकारियों को पत्र लिखा और विधानसभा में प्रश्न भी उठाया। लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। किसानों का कहना है कि हर साल उनके खाते से फसल बीमा की राशि काटी जाती है। फसल खराब होने के बावजूद उन्हें बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। एडीएम सतीश राय ने कहा कि उन्होंने डीडीए को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पता लगाएंगे कि सिर्फ एक हल्के के किसानों को ही बीमा राशि क्यों नहीं मिल रही है।
Views Today: 48
Total Views: 48