-आंगनवाड़ी और पंचायत भवन पर भी चला बुलडोजर
अनोखा तीर, हरदा। हरदा में बारिश के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। नगर पालिका और राजस्व विभाग पिछले तीन दिनों से लगातार शहर में चिन्हित किए गए जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को नगर पालिका अमले ने शहर के सत्यनारायण मंदिर चौक के पास एक जर्जर भवन को तोड़ा। तहसीलदार राजेंद्र पंवार ने बताया कि सुबह शहर में चिह्नित भवनों के मालिकों को अपने भवन स्वयं तोड़ने को कहा गया था। जिन लोगों ने स्वयं अपने जर्जर भवनों को नहीं तोड़ा, उन्हें प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है। इसके अलावा आज ग्राम भुन्नास में जर्जर आंगनवाड़ी भवन और पंचायत भवन को भी तोड़ा गया है। तहसीलदार ने बताया कि कुछ भवन स्वामियों ने खुद से अपने जर्जर भवनों को तोड़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जानमाल की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसी को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर में 41 भवन जर्जर हालत में चिह्नित किए गए हैं। ये भवन मौत का खतरा बनकर खड़े हैं और कभी भी गिर सकते हैं। इससे भारी जानमाल के नुकसान की संभावना बनी हुई है।
Views Today: 24
Total Views: 24