-स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखने व राशन वितरण में सुधार के निर्देश
-जर्जर भवनों में न हो स्कूल व आंगनवाड़ी संचालन
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर स्थित टेमरूबहार, ऊंचाबरारी, बोरी और टेमागांव जैसे अंदरूनी वनग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने, राशन वितरण व्यवस्था सुचारु बनाए रखने, और जर्जर भवनों में स्कूल व आंगनवाड़ी संचालन न करने के स्पष्ट निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अपात्र हितग्राहियों के नाम राशन सूची से हटाने के निर्देश
टेमागांव में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर को अपात्र लोगों को राशन मिलने की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने सक्षम परिवारों के नाम पात्रता सूची से हटाने के निर्देश दिए। यहां संचालित आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर दस्तक अभियान के तहत बालिका अंशि-अदिति को विटामिन ए की दवा पिलाई गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा टीकाकरण या दवा से वंचित न रहे। प्रसूता महिलाओं की जांच, पशु चिकित्सालय का निरीक्षण, स्कूल भवन की सुरक्षा, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था और आंगनवाड़ी की समीक्षा भी की गई। पेयजल समस्या मिलने पर पंचायत सचिव को दो दिन में नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए।
बोरी में स्मार्ट कक्षाओं का किया निरीक्षण
बोरी के हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर कलेक्टर ने अध्यापन व्यवस्था, स्मार्ट कक्षाओं और विद्यार्थियों से संवाद कर पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि स्मार्ट कक्षाओं में लर्निंग सामग्री उपलब्ध हो और गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई पर विशेष फोकस किया जाए। यहां छात्रावास सह स्कूल भवन की गुणवत्ता खराब मिलने पर ठेकेदार का भुगतान रोकने और आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए।
आंगनवाड़ी को शासकीय भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश
ग्राम ऊंचाबरारी में कलेक्टर ने मिडिल स्कूल और आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। जर्जर भवन मिलने पर आंगनवाड़ी को अन्य शासकीय भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। यहां उपस्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया और सीएचओ को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई व्यवधान न आने देने के निर्देश दिए गए।
टेमरूबहार में ज्ञानवर्धक सामग्री की उपलब्धता को सराहा
टेमरूबहार की प्राथमिक शाला में बच्चों के लिए पुस्तकें, मानचित्र व अन्य सामग्री देखकर कलेक्टर ने संतोष जताया। जिला समन्वयक को निर्देश दिए कि अन्य सभी स्कूलों में भी यह सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
गुरु को अधिकारी के रूप में मिला शिष्य, दोनों हुए भावुक
टेमरूबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षक दीपक ठाकुर उस समय भावुक हो गए जब उनके पढ़ाए विद्यार्थी बलवंत सिंह पटेल बतौर जिला परियोजना समन्वयक वहां पहुंचे। पहचान होने पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और यह प्रसंग कलेक्टर को भी बताया गया। कलेक्टर ने शिक्षक के कार्य की सराहना की।
Views Today: 22
Total Views: 22