हरदा- विगत माह कलेक्टर सिद्धार्थ जैन द्वारा टिमरनी वनांचल क्षेत्र के ग्रामों के दौरे के दौरान ग्राम खोड़ेबोड़े के निवासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला के भवन विहीन होने की समस्या से अवगत कराया था। इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री जैन ने मौके पर ही राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के डायरेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की और आवश्यक पत्राचार कर शीघ्र भवन स्वीकृति की मांग की।
कलेक्टर श्री जैन के तत्पर प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा आज शा.प्रा. शाला खोड़ेबोड़े हेतु नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह निर्णय ग्रामवासियों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सुखद एवं आशाजनक है।
नवीन शाला भवन की स्वीकृति से ग्राम में शिक्षा सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामवासियों ने इस त्वरित कार्यवाही और सकारात्मक पहल हेतु कलेक्टर श्री जैन का आभार व्यक्त किया है ।
Views Today: 42
Total Views: 42