बोर्ड परीक्षाओं में एक बार पुनः विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरती तक्षशिला एकेडमी ने शिक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा परी वैष्णव ने 97.4% अंक अर्जित कर जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जो सम्पूर्ण विद्यालय परिवार हेतु अत्यंत गौरव की बात है।
कक्षा 10वीं में कुल 106 विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।* कक्षा 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 94% रहा।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 121 विद्यार्थियों में से 110 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय का कक्षा 12वीं का कुल परिणाम 95% रहा।
विद्यालय के निदेशक माननीय श्री उत्तम सिंह जी चौहान ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री बृजेन्द्र जी शर्मा जी ने इस परीक्षा परिणाम को विद्यालय, शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए एक विशेष उपलब्धि बताया और सभी को शुभकामनाएँ दीं।
तक्षशिला एकेडमी भविष्य में भी इसी प्रकार छात्रहित में कार्य करती रहेगी तथा शिक्षा जगत में नये कीर्तिमान स्थापित करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।
Views Today: 18
Total Views: 18