हरदा:- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिनांक 06 मई 2025 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने इस अवसर पर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
कक्षा 12वीं आर्ट्स के छात्र रुद्र प्रताप परसाई ने 93.4% अंक अर्जित कर जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कॉमर्स की छात्रा आनिया आचार्य ने 89.8% ,आर्ट्स की छात्रा खुशबू गुर्जर ने 86.4% एवं मैथ्स की छात्रा अहाना परसाई ने 83.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को आगे बढ़ाया।
कक्षा 10वीं में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नैतिक खटोड़ ने 94.4%, चिराग कौशल ने 93.8% तथा महजबीन तबस्सुम ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव प्रदान किया।
विद्यालय के संचालक डॉ. गिरिश सिंहल एवं प्रबंधन संचालिका डॉ. अभिलाषा सिंहल ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,
“हमारे छात्रों की यह उपलब्धि उनके निरंतर प्रयास, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे विद्यालय, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गर्व का विषय है। हम सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता अर्जित करते रहेंगे।”
विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Views Today: 40
Total Views: 40