अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध 7 प्रकरण दर्ज

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में आबकारी विभाग के दल ने गत दिवस मदिरा के अवैध विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने ग्राम बागरूल, भमोरी, खेड़ा, बालागांव, महेन्द्रगांव, धनकार व दीपगांव में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 46 पाव देशी शराब, 9 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 250 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर कुल 7 प्रकरण दर्ज किये। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 30467 रुपये है।

Views Today: 32

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!