-कलेक्टर ने 3 एजेंसियों पर लगाया 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि 3 निर्माण एजेंसियों द्वारा बार बार के निर्देशों के बावजूद कार्य में संतोष जनक प्रगति नहीं लाई गई। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना संबंधी कार्य समय सीमा में पूर्ण न करने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीनों निर्माण एजेंसियों पर 1 लाख 12 हजार 375 रुपए अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की गई है। जिन निर्माण एजेंसियों पर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की गई है उनमे मेसर्स अजय गर्ग पर 36360, रुपए, मेसर्स आर एस चौहान पर 48160 रुपए और मेसर्स पार्थ इंजीनियरिंग पर 27855 रुपए पेनाल्टी लगाई गई है।
Views Today: 32
Total Views: 32