अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 30 मार्च रविवार को हरदा आएंगे तथा विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रविवार 30 मार्च को हरदा आएंगे। श्री शुक्ल दोपहर 1.30 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 6 बजे हरदा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला रात्रि 7 बजे हरदा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित विक्रमोत्सव के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि 7.15 बजे उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर में कैथलैब का शुभारंभ एवं मंचीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और रात्रि 8.30 बजे हरदा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Views Today: 6
Total Views: 226