बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से आमजन परेशान : ओम पटेल

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण लोग परेशान हैं, व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं, और छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। वर्तमान में मूंग की फसल के लिए खेतों में पानी दिया जा रहा है, लेकिन किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण उनकी फसल प्रभावित हो रही है। यदि समय पर बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई, तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि वे अपनी फसल बचा सकें। जारी प्रेस नोट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस जनहित में एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रशासन तुरंत आवश्यक कदम उठाए और किसानों एवं जनता को राहत प्रदान करे।

Views Today: 8

Total Views: 372

Leave a Reply

error: Content is protected !!