मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में पक्षियों के सकोरे भेंट किए

हरदा : कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव एक अभियान चलाकर पक्षियों के लिए निश्शुल्क सेकोरे उपलब्ध करा रही है। टीम के मप्र प्रभारी नीमगांव निवासी शांतिलाल सारन ने शनिवार को नीमगांव स्थित श्रीगुरु जम्भेश्वर मंदिर, हरदा बैरागढ़ स्थित गुप्तेश्वर मंदिर, उंडावा राम मंदिर, स्टेशन स्थित गुरुद्वारा, इंदौर रोड स्थित हनुमान मंदिर, अबगांवकलां नवनिर्मित शिव मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर चारुवा, मसनगांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर सहित एक मस्जिद में भी पक्षियों के लिए सकोरे दिए। अमावस्या के अवसर पर नीमगांव मंदिर में विश्नोई समाज ने सुबह से हवन यज्ञ कर पवित्र पाहल बनाया। इस कार्यक्रम में टीम प्रभारी शांतिलाल विश्नोई खमुराम विश्नोई के मार्गदर्शन में समाज के संत और सामाजिक लोगों को सकोरे उपलब्ध कराए। प्रभारी विश्नोई ने बताया कि गर्मी तेज हो गई है। पक्षियों के लिए आसानी से पानी उपलब्ध हो इसके लिए निशुल्क सकोरे दिए जा रहे हैं। शनिवार को ही करीब पचास सकोरे बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति पक्षियों के लिए सकोरे रखकर नियमित पानी की व्यवस्था करना चाहता है वह इस 9754607281 नंबर पर संपर्क कर निशुल्क प्राप्त कर सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 380

Leave a Reply

error: Content is protected !!