नॉलेज पब्लिक स्कूल ने मनाया बच्चों का ग्रेजुएशन डे  

अनोखा तीर, हरदा। नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी में यूकेजी से प्रथम कक्षा में प्रवेश करने जा रहे बच्चों का ग्रेजुएशन डे समारोह भव्य रूप में समस्त पालकों की उपस्थिति में मनाया गया। इसमें कक्षा यूकेजी से चौथी तक के बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम मालवीय सिविल इंजीनियर टिमरनी तथा विशेष अतिथि डॉक्टर राजेंद्र उपाध्याय ने मिलकर किया। इस कार्यक्रम में मिस यूकेजी केपीएस के खिताब से मिस पूर्वी राजपूत तथा मास्टर यूकेजी के खिताब से मास्टर रुद्रांश गौर को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मिस किड्स होम के खिताब से मिस मिस्टी जैन और मास्टर किड्स होम के खिताब से मास्टर समर्थ राजपूत को सम्मानित किया गया। टैलेंटेड स्पीकर के खिताब से मिस मनस्वी पांडे, स्पेक्ट्रिकुलर स्पोर्ट मेन के खिताब से मास्टर अर्सलान रजा खान, शाइनिंग स्टार के खिताब से मिस भूमि गुर्जर, इंग्लिश विज के खिताब से  मिस तन्वी बैरागी, सुपर रीडर के खिताब  से मास्टर जीनय जैन, इगर लर्नर के खिताब से मिस अवनी यदुवंशी, ऑसम ऑल राउंडर के खिताब  से मास्टर मुदित चौहान, मैथ विज़ के खिताब से मिस अदिति लोहाना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पलो में सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मुख्य अतिथि द्वारा मधुबन खुशबू देता है गीत गाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केपीएस एवं किड्स होम के समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

Views Today: 2

Total Views: 436

Leave a Reply

error: Content is protected !!