अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की चित्रगुप्त घाट पर साफ सफाई

मां नर्मदा की सफाई के लिए समाज को साधुवाद, यह हमारी जीवन दायिनी

नर्मदापुरम। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की यह एक अच्छी पहल है और मैं इसके लिए उनका साधुवाद करता हूं । मां नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है । इसको स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । समाज का यह कार्य सराहनीय है । यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साफ सफाई अभियान में रविवार को चित्रगुप्त घाट पर जिला पंचायत सदस्य माखन नगर तहसील  हाकम सिंह गुर्जर ने कहीं । रविवार को  गुर्जर इस साफ-सफाई अभियान में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि सभी समाज को इस अभियान में शामिल होना चाहिए । नर्मदा केवल प्रदेश ही नहीं देश भर की जीवनदायनी है और हमें मां नर्मदा को स्वच्छ और साफ रखना चाहिए। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा , ज्योति वर्मा , शीतल श्रीवास्तव , सुमन वर्मा ,  शीतल श्रीवास्तव ,  सारिका सक्सेना,  प्रीति खरे,  मंजू श्रीवास्तव,    प्रदीप श्रीवास्तव, सी बी खरे , केशव देव वर्मा लालदा प्रसाद , अदित्य सहित अन्य लोग मौजूद थे। साफ सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी अभय वर्मा ने कहा कि सफाई अभियान में सभी समाज को आगे आकर  योगदान देना चाहिए। हमारी मां नर्मदा को साफ सुथरा रखना, निर्मल रखना हमारा कर्तव्य है । हम पिछले 6 माह से मां नर्मदा की साफ सफाई करते हैं । समाज के महिला पुरुष,  बच्चे सभी इस कार्य में लगे हैं । मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर शीतल श्रीवास्तव ने कहा कि घाटों सहित नगर को भी हमें पवित्र रखना है साफ सुथरा रखना है । सभी इस अभियान से जुड़े और हर रविवार समय निकालकर आएं और साफ सफाई करें । उन्होंने कहा कि हमें हमारे घाटों और शहरों को स्वच्छ रखना है । मां नर्मदा हमारी पूजनीय है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसमें गंदगी ना डालें।

 

Views Today: 2

Total Views: 318

Leave a Reply

error: Content is protected !!