कवर कालोनी के मुख्य द्वार से शराब दुकान हटाने का कालोनीवासियों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

 

कई बार अधिकारियों को दिया आवेदन फिर भी नहीं हुआ अभी तक निराकरण 

विकास पवार बड़वाह – विगत कई वर्षों से कवर कालोनी के रहवासियों की समस्या का निराकरण करने में स्थानीय प्रशासन पंगु साबित हो रहा है ।जिनके द्वारा कई बार आवेदन निवेदन के बावजूद इंदौर ईच्छापुर हाईवे पर स्थित कवर कालोनी के मुख्य द्वार पर संचालित शासकीय शराब दुकान को कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं हटाया पाए । हालाकि इस दुकान से होने वाली समस्या को लेकर कई बार कवर कालोनी के रहवासियों ने आबकारी,एसडीएम और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया है। लेकिन अब तक निराकरण नहीं होने से यथावत होने से कवर कालोनी के अनेक रहवासियों ने मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एसडीएम सत्यनारायण दर्रे और बड़वाह थाने पर ज्ञापन सौंपा ।वही उक्त ज्ञापन रहवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता को उनके निवास स्थान पर जाकर दिया ।जबकि रहवासी जब आबकारी कार्यालय पर अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे तो कार्यालय पर ताला लगा मिला। जिसके चलते रहवासियों ने शाम को ज्ञापन देने की मंशा जाहिर की। उल्लेखनीय है कि ज्ञापन में कालोनी के रहवासी कांग्रेस नेता रमिंदर सिंह भाटिया,भाजपा नेता रोमेश विजयवर्गीय सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि कालोनी के मुख्य द्वार पर विगत कई वर्षों से शासकीय शराब दुकान संचालित हो रही है । जहा आए दिन नशेड़ियों द्वारा विवाद किया जाता है। जबकि दुकान के सामने से निकलने वाली कालोनी की महिला,पुरुष और बच्चे अब परेशान हो चुके हैं। वही लोगो द्वारा शराब दुकान से शराब लेकर इसी दुकान के

आस-पास स्थित ओटलो पर बेठकर शराब का सेवन करते हैं,और गंदी-गंदी गालिया, मारपीट जैसी गतिविधियों को अंजाम देते

है। हालाकि कालोनी में जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग कॉलानोवासियो द्वारा किया जाता है ।

नर्मदा मार्ग और कालोनी के मुख्य द्वार से हटाए शराब दुकान —- 

 

उक्त दुकान शराब दुकान नर्मदा मार्ग स्थित है । जहा से कॅवर कालोनी का मुख्य रास्ता भी है। हमेशा देखा गया है कि लोग शराब लेकर वही गाडीं खड़ी कर पीना शुरू कर देते हैं । जिससे कई बार झगडे की नौबत आती है ।जिससे कॅंवर कॉलोनी वासियो को निकले में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालाकि जब लोगों को सड़क मार्ग से गाडी हटाने को कहा जाता है ।तो वह झगडे करने पर उतारू हो जाते हैं ।

कालोनी के ओटलों ने लिया अहाते का रूप —- 

 

उन्होंने कहा कि शराब दुकान के आस-पास की दुकानों के ओटले अब अहाता का रूप ले चुके हैं । गौरतलब है कि कालोनीवासियों ने एसडीएम श्री दर्रे से स्वयं निरीक्षण कर इस समस्या का निराकरण करने का निवेदन किया है । रहवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से शराब दुकान को तत्काल हटाने की मांग की है ।यदि समय रहते दुकान नहीं हटाई गई,तो किसी दिन भी बढा हादसा होने की संभावना बनेगी ।

श्री भाटिया ने बताया कि इस शराब दुकान के सबंध मे कई बार मोखिक और लिखित शिकायत की गई है। किन्तुआज तक इसका कोई निराकरण नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि शासन के नियम अनुसार

 शासकीय

स्कुल, कोचिंग क्लास और सार्वजनिक स्थानों के आस-पास शराब की दुकान मास अंडा का पूर्णत: विक्रय एवं वहा बैठकर खाना-पीना प्रतिबंधित है ।किन्तु कॅवर कॉलोनी के मुख्य

मार्ग स्थित दुकान के ठेकेदार द्वारा इस नियम की खुले आम धज्जियां उड़ा रहा है।

 

इनका कहना है – एसडीएम सत्यनारायण दर्रे

 

हमारे द्वारा आयुक्त आबकारी विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों तक कालोनीवासियों की बात पहुंचाई जाएगी । उनके मार्गदर्शन अनुसार समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 318

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!