अनोखा तीर, हरदा। विशाल बैलगाड़ी दौड़ और घोड़ा-घोड़ी चाल प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन हरदा पर आयोजित की गई। दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया कि यह दौड़ प्रतियोगिता हमारे जिले का पारंपरिक पुराना शोक है और पूर्वजों की स्मृति में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 68 बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता दो दिन चली। बैलदोड़ प्रतियोंगिता में प्रथम स्थान मान्या शर्मा गोलापुरा हरदा के बैलजोड़ी ने जीता वही घोड़ा-घोड़ी चाल प्रतियोगिता में लोकेश पवार जामली के घोड़े ने बाजी मारी। बैलजोड़ी प्रथम पुरस्कार ५१ हजार रुपए जीता साथ ही उन्हें आईसर ट्रेक्टर हरदा द्वारा एक वॉशिंग मशीन भी ईनाम में दी गई। द्वितीय पुरस्कार ४१ हजार बद्री प्रसाद बेनीवाल जामली की बैलजोड़ी ने जीता । तृतीय पुरस्कार ३१ हजार लोकेश पवार जामली की बैल जोड़ी ने जीता । चतुर्थ पायदान पर अभिषेक बाता लोरास पांचवे पर आयुष पटेल कायागाव की बैल जोडी रही इन्हेंं भी नगद पुरस्कार से हासिल हुआ। नीरज पटेल सालाबेडी, आर्यन पटेल सालाबेडी, उद्धव पटेल टेमलाबाड़ी ,राघव पटेल बनाडा और और सभी विजेता गाड़ियों को सुदीप पटेल बारंगा की ओर से शील्ड भी प्रदान की गई। इसी के साथ घोड़ा चाल प्रतियोगिता में पहला ईनाम २१ हजाार रुपए लोकेश पवार जामली के घोड़े ने जीता। दूसरा पुरस्कार १६ हजार रुपए पर्व पटेल जामली के घोड़े ने जीता। तीसरा पुरस्कार ११ हजार मनोज लोल निमगांव के घोड़े हासिल किया। चौथा ब्रज पोटल्या जामली , पांचवा प्रदुम पटेल एडाबेडा, छटवा शरद पटेल छिड़गांव, सातवां राजा पटेल सालाबेड़ी और आठवां पुरूस्कार ब्रज जानी एडाबेड़ा के घोड़े ने जीता। पुरस्कार वितरण संरक्षक हीरालाल पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष हरदा ,प्रकाश गुरु वशिष्ठ , रेवाराम बाता लोरास, बद्री प्रसाद कालीराना, आत्माराम पटेल, नरेंद्र भारद्वाज बाबू भाई गोलपुरा हरदा, दिनेश शर्मा, सुदीप पटेल बारंगा, पप्पू पटेल रूंदलाय, परमानंद पटेल कायागांव, हिमांशु मोर्य, नितेश बादर और समस्त अतिथियों द्वारा किया गया।
Views Today: 4
Total Views: 112