परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन
विप्र महासभा के 8वां परिचय सम्मेलन में युवक युवती के 22 जोड़ों की बनी सहमति, 180 युवाओं ने दिया परिचय
अनोखा तीर नर्मदापुरम। सर्व विप्र महासभा के द्वारा रविवार 9 मार्च को ब्राह्मण महाकुंभ के प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन बाबई रोड स्थित स्वयंवरम गार्डन में हुआ। विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे ने बताया कि इस भव्य आयोजन में शहर के ब्राह्मण गुरु राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित आचार्य डॉक्टर गोपाल प्रसाद खड्डर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यातिथि पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, अध्यक्षता भृगु भार्गव समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव, अति विशेष अतिथि में पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव, रामसेवक शर्मा, विशेष अतिथि आचार्य सुरेश शर्मा , भाजपा नेता पीयूष शर्मा, आचार्य वीरेंद्र शुक्ला,आचार्य अजय दुबे, राजीव पाठक,आशीष चटर्जी, राजीव दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र तिवारी, पंकज शुक्ला, संजीव मिश्रा, दीपेश दुबे, जयशंकर तिवारी सहित सैकड़ों विप्र जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने ऐतिहासिक सफल आयोजन पर विप्र समाज के सभी प्रतिनिधियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ब्राह्मण समाज को इस एकता की बहुत जरूरत है। आज सभी विप्र को एक मंच के नीचे लाकर मुकेश दुबे ने समाज की एकता को फिर से इकट्ठा कर दिया। वहीं समाज के युवा अमित दीवान की मृत्यु पर मंच से दीवान परिवार की मौजूदगी में मौन धारण कर सभी विप्र परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव ने सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी विप्र को अपनी एकता की ताकत दिखाना पड़ेगा। आयोजन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में ब्राह्मण परिवारो ने उपस्थिति देकर सफल आयोजन बनाया।
परिचय सम्मेलन में 180 युवक युवती ने अपना परिचय दिया। प्रदेश सहित नागपुर, रायपुर से भी विप्र परिवार शामिल हुए। परिचय सम्मेलन में शामिल परिजनों ने बातचीत कर 22 जोड़ों पर सहमति बनी।
विप्र समाज के कार्यक्रम में सम्मान समारोहों में 60 महिला पुरुष विद्वान विप्रजनों को सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे द्वारा स्वागत भाषण में इस 8 वे परिचय सम्मेलन की जानकारी दी। मंच संचालक आनंद तिवारी द्वारा सभी विप्र परिवार को गीतों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर आभार व्यक्त किया।
Views Today: 14
Total Views: 14