अनोखा तीर नर्मदापुरम। महाशिवरात्री पर बनखेड़ी में भगवान शंकर की शोभा यात्रा में शहर के विभिन्न मांर्गो से निकाली जा रही थी। इस दौरान आरोपी रजी वारसी एवं ईशान खान दोनों ने शिव बारात में नाच रहे अशोक मेहरा दोस्त मोहित गूजर और सुमित यादव तीनों पर नाचने के दौरान पीट कर ब्लैड मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत एस्ट्रो सिटी सहित अन्य धाराओं के तहत निरस्त कर दी। साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। अपर लोक अभियोजक विशेष न्यायालय सत्येंद्र सिंह पटेल ने बताया कि 26 फरवारी को बनखेड़ी के झंडा चौक के पास फरियादी अशोक मेहरा और उसके दो दोस्त मोहित गूजर व सुमित यादव तीनों शंकर भगवान की शोभा यात्रा में नाच रहे थे। इसी दौरान आरोपी यासीन खान ने वहा आकर फरियादी अशोक मेहरा से कहा कि पैसे दो। फरियादी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी को लेकर आरोपी यासीन ने अशोक की पीट में ब्लेड से मारकर घायल कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव करने मोहित को भी आरोपी रजी वारसी एवं अरमान ने ब्लेड से उसके साथ भी पीठ व हाथ से मारपीट की। फरियादी को दोनो हाथ व पीठ पर चोट आई। शोभा यात्रा में मारपीट की घटना देखकर बचाव करने आये देवराज और ललित साहू को भी तीनो आरोपियों ने झूमा झटकी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनो आरोपियों ने फरियादी तथा उसके मित्र के साथ शोभा यात्रा में नाचने व गाने के कारण मारपीट की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा भगवान शिव की बारात में नाचने गाने व नारे लगाने के कारण आरोपीपियों ने हिदुत्व की धार्मिक शोभा यात्रा के जमाव में विघ्न डाला तथा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए फरियादी एवं अन्य लोगों के साथ सर्जिकल ब्लेड से मारपीट की गइ। जिससे शोभा यात्रा में शामिल लोग घायल हो गये थे। इस मामले में शुक्रवार को नर्मदापुरम की विशेष न्यायलय की अदालत में आरोपियों की जमानत निरस्त कर दी। शासन की ओर से इस मामले में अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र सिंह पटेल ने पैरवी की।
Views Today: 28
Total Views: 28