वन विभाग ने शिवलिंग निर्माण के पत्थरों से भरी टैक्टर ट्राली की जप्त  

विकास पवार, बड़वाह – स्थानीय वन मंडल अधिकारी के निर्देश एवं उपवन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में रेंजर बड़वाह ने मुखबिर की सूचना पर शिवलिंग निमार्ण के पत्थर से भरी टैक्टर ट्राली परिवहन के दौरान जप्त की है। इस कार्यवाही को लेकर वन अधिकारियों द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान ट्रैक्टर क्रमांक एम पी 10 झेड सी 9471 के वाहन चालक दिलीप पिता लखन शिवलिंग के पत्थर परिवहन कर रहे थे। तभी वन परिक्षेत्र बड़वाह के कर्मचारियों द्वारा वाहन जप्त करने की कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त ट्रैक्टर मे सुरती पूरा तलाब स्थित बीट कक्ष क्रमांक 281 पर नर्मदा किनारे से काले पत्थर ट्रैक्टर में भरकर ग्राम बकावा ले जा रहा था। जिसे रास्ते में रोक कर पूछताछ की गई। लेकिन चालक के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से जप्तीनामा पंचनामा बनाकर वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय बड़वाह में लाया गया। जहा अवैध परिवहन का प्रकरण तैयार कर राजसात की कार्रवाई हेतु उपवन मंडल अधिकारी बड़वाह को भेजा गया। उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर नरेंद्रसिंह मंडलोई, अरविंद सेंगर, कालूराम मेवाड़, प्रमोद मंडलोई, कृष्णपाल, ऋषभ शर्मा उपस्थित रहे।

Views Today: 12

Total Views: 1496

Leave a Reply

error: Content is protected !!