3 किसानों को बनाया निशाना
17 क्विंटल सोयाबीन सहित दो चार पहिया वाहन जप्त
अनोखा तीर, भैरुंदा। कृषि उपज मंडी में लगे हुए तोल कांटे में सेटिंग कर किसानों से अनाज खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले एक चोर गिरोह को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया हैं। गिरोह के पांच सदस्यों के पास से पुलिस ने 17 क्विंटल सोयाबीन सहित दो चार पहिया वाहन व तोल कांटे की सेटिंग करने में उपयोग लाए गए 12 रिमोट कन्ट्रोल, 7 चिप, 1 आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने- बेचने की पर्चीर्या जब्त की है। पुलिस को आशंका है कि गिरोह के द्वारा लंबे समय से इस तरह की करतूत को अंजाम दिया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस के द्वारा पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले का सुराग लगाने में एक बार फिर नगर परिषद के द्वारा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे फिर से मददगार साबित हुए हैं। मंडी व बाहर लगे कैमरे की मदद से ही पुलिस गिरोह तक पहुंच सकी हैं। इस संबंध में एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि बीते 1 मार्च को कृषि उपज मंडी के सचिव विलियम जॉर्ज के द्वारा आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की थी कि अनाज मण्डी में स्थापित बडे इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि मे घुसकर डिवाइस लगाकर इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से छेडछाड़ कर अनाज तौल में धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच की थी और दो दिनों में ही पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचकर इसका खुलासा किया और क्षेत्र के किसानों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा लिया।
मंडी से ऊंचे दाम पर खरीदा अनाज
थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि गिरोह के सदस्य योगेन्द्र पिता सतपाल चौहान उम्र 24, रंजित पिता कमल सिह राजपूत उम्र 29 साल राजेन्द्र पिता सतपाल चौहान उम्र 21 साल सभी निवासी निवासी पाटीदार कॉलोनी शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर, सूरज पिता बबलू सोलंकी उम्र 24 साल, किशोर पिता लक्ष्मी नारायण माली उम्र 35 साल दोनों निवासी सांवेर रोड धरमपुरी जिला इंदौर 1 मार्च को किसानों से धोखाधड़ी कर अनाज खरीदने के मामले में कृषि उपज मंडी में लगे हुए तोल कांटे में सेटिंग करने की नियत से दाखिल हुए थे। आरोपी अपने मकसद में कामयाब भी हो गए थे और उन्होंने तीन किसानो की उपज भी अपनी योजना के तहत खरीद ली थी। लेकिन मंडी प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस में तत्काल मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जब मामले की तह तक पहुंचाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो गिरोह के सदस्य करतूत करते हुए नजर आए। पुलिस ने बिना देर किए आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया। अपनी योजना को अंजाम देने के बाद आरोपियों के द्वारा मंडी के बाहर नीलामी से अधिक दाम का लालच देकर तीन किसानों को अपने झांसे में ले लिया। इस दौरान दो किसानों से चना व एक किसान से सोयाबीन खरीद कर किराए के वेयरहाउस में खाली करा दिया। आरोपी धोखाधड़ी की बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते थे लेकिन इसी बीच कृषि उपज मंडी में अवकाश होने से वह उपज खरीद नहीं पाए। मंडी सचिव के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की गिरफ्तारी से पूर्व ही आरोपी चना मंडी में नीलमी के लिए लगा चुके थे। इस दौरान उन्होंने मंडी व्यापारी से 2 क्विंटल 60 किलो चना व किसान को तीन क्विंटल सोयाबीन की तोल में हेरा फेरी की। जिससे किसान को लगभग 28000 रुपए से भी अधिक व व्यापारी को अनुमानित 14000 रुपए का चूना लगाया।
मोबाइल को बनाया रिमोट, तौल के समय कम-ज्यादा किया वजन
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कृषि उपज मण्डी भैरूंदा में स्थापित बडे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे में योजनाबद्ध तरीके से चिप लगाई थी। चिप लगाने के बाद तीन किसानों से अनाज की बोली लगने के बाद अधिक दाम देने का लालच देकर अनाज खरीदा। तौल के दौरान मोबाइल को बनाए गए रिमोट कन्ट्रोल की मदद से वजन को कम किया। इसके बाद खरीदे हुए अनाज को किराए से लिए गए गोडाउन में ले जाकर खाली करा दिया। इसके बाद किसान से खरीदे गए चने को पिकअप वाहन की मदद से कृषि उपज मंडी में नीलम पर लाकर लगाया और तुलाई के दौरान रिमोट की मदद से वजन को बढ़ा दिया। पुलिस ने आरोपियों को बजरंगकुटी के पास से हिरासत मे लिया। इसके बाद मौके से घटना में प्रयुक्त 12 रिमोट कन्ट्रोल, एक मोबाइल (जिसे रिमोट बनाया गया), 7 चिप, 1 आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीदने-बेचने की पर्चीया, 80 हजार कीमत का 17 क्विंटल सोयाबीन, 5 मोबाईल फोन, कार, लोडिंग पिकअप अनुमानित 17 लाख रुपए का माल जप्त किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं पुलिस के द्वारा जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। घटना का खुलासा करने में उनि लोकेश सोलंकी, पूजा सिंह राजपूत, प्रआर दिनेश जाट, आर आनन्द, दीपक जाटव, सचिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Views Today: 54
Total Views: 54