हरदा रेलवे स्टेशन पर चला व्यापक टिकट चेकिंग अभियान, 149 लोगों से 72 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

schol-ad-1

हरदा – आज हरदा रेल्वे स्टेशन पर क़िलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान हरदा स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 8 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 79 यात्री पकड़े गए, जिनसे 40120 रुपये बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 67 यात्री पाए गए, जिनसे 32020 रुपये बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 3 यात्रियों से 600 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई।

इस प्रकार हरदा स्टेशन पर चले इस क़िलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 149 मामलों से कुल रुपये 72740 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 984

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!