जियो पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

 

तीन अलग-अलग राज्यों में करीब 1500 कि.मी. तक आरोपियों का किया पीछा, 500 से ज्यादा कैमरे किए चेक, 4 आरोपी गिरफ्तार

देवास। पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल बीते 12 फरवरी 2025 की रात के करीब 8.30 बजे फरियादी सुमीत पटेल द्वारा थाना टोंकखुर्द को सूचना प्राप्त हुई कि कलमा स्थित जियो पेट्रोल पंप पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुंह पर मास्क लगाये पंप के केबिन के अंदर घुसकर कट्टा दिखाकर एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नगदी रुपये लेकर मक्सी तरफ भाग गये है। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी अपने बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर मक्सी तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर सघन नाकाबंदी की गई। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 309 (6) बी एन एस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द के नेतृत्व में कुल 6 विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जप्त सामग्री: घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार कीगती करीबन 5 लाख रुपये।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
राकेश बघेल पिता नौरंगी बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी सिकतरा थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र.।
जग्गा उर्फ जगदीश पिता रामनाथ निशाद उम्र 28 वर्ष नि. छोटा सुरैरा मुस्तकिल थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र.।
बागेश कुमार पिता श्यामसिंह बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी नगला गंगाराम थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र.।
कान्हा उर्फ कन्हैया पिता संतोष कुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी छिरवाई थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र.।

Views Today: 8

Total Views: 842

Leave a Reply

error: Content is protected !!