पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए सौंपे दायित्व

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। आगामी 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाली पंचकोशी यात्रा को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी महेश बड़ोले ने नर्मदा तट जलोदा पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पंचकोशी यात्रा संबंधी सभी व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार टिमरनी प्रमेश जैन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी सुश्री चेतना पाटिल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा उन्होने नायब तहसीलदार टिमरनी रश्मि धुर्वे, राजस्व निरीक्षक करताना धर्मेन्द्र सोलंकी, उपयंत्री जनपद पंचायत टिमरनी विष्णु पंवार तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी कमलसिंह रघुवंशी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जारी आदेश अनुसार जलोदा में नर्मदा नदी के किनारे और समाधि मंदिर के पास कंट्रोल रूम बनाए गए हंै। नर्मदा नदी के किनारे बनाये गये कंट्रोल रूम में पटवारी मनीष त्रिवेदी व बृजेश चौबे, पंचायत सचिव रामदास नायर, बसंत चंदेले व लक्ष्मण बिल्लौरे तथा जलोदा, शमशाबाद व लछौरा के ग्राम कोटवार की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा समाधि मंदिर के पास बने कंट्रोल रूम में पंचायत सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत रामपाल सोलंकी, ग्राम रोजगार सहायक धर्मेन्द्र सोलंकी, सुनील यदुवंशी व मुकेश धनगर तथा छीपानेर, नयागांव व कुहीग्वाड़ी के ग्राम कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार 24 व 25 फरवरी को समाधि स्थल पर परिक्रमा व्यवस्था, नावघाट पर तीर्थ यात्रियों को नदी पार कराने तथा स्नान घाट पर व्यवस्था बनाये रखने के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Views Today: 2

Total Views: 364

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!