१ लाख ८ हजार का मादक पदार्थ जब्त
अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को सिविल लाईन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां नर्मदा मंदिर के पीछे गोहा में चार व्यक्ति एक साथ अपने -अपने हाथ में थैला ले जाते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से ७ किलो ५०० ग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत १ लाख ८ हजार रुपए मिला। आरोपियों से आगे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राज पिता कालीचरण अहिरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उ.प्र. , विरेन्द्र पिता शंकर लाल अहिरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ़ जिला एटा उप्र, दुरबीन सिंह पिता दिवारी लाल अहिरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर, प्रहलाद पिता विरीसिंह अहिरिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस का होना बताया गया। आरोपियों के पास से मादक पदार्थ गांजे की कुल मात्रा ७ किलो ५००ग्राम जब्त किया गया। जिसकी कीमती करीबन एक लाख आठ हजार रुपए है। आारोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामाल पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, उनि सोहन सिंह, प्रकाश सोलंकी, प्रआर बृजेश साहू, सुभाष यदुवंशी, आर राहुल वर्मा, प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, सुनील शर्मा, राहुल ठाकुर, सैनिक संतोष ओझा एवं थाना स्टाफ की रही।
Views Today: 6
Total Views: 196