रिटार्यड रेलवेकर्मी का २ लाख ५० हजार रुपए का बैग लेकर हुए रफूचक्कर
बेटे के इलाज और कर्ज चुकता करने बैंक से निकाले थे रुपए, घर के बाहर बदमाशों ने बनाया शिकार
अनोखा तीर, हरदा। शहर में इन दिनों लूट और चोरी जैसी वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन सामने आ रही इन घटनाओं से पुलिस महकमे पर कई सवाल खड़े हो रहे है। बदमाश आए दिन भोलेभाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनसे रुपए लूट कर आसानी से रफूचक्कर हो जाते है। मंगलवार की दोपहर ऐसा ही एक लूट का मामला सामने आया है। जहां दिन दहाड़े एक रिटार्यड रेलवेकर्मी से दो बदमाश ढाई लाख रुपए का बैग छिनकर भाग गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। एक ने चैक्स वाली शर्ट तो पीछे बैठे बदमाश ने सफेद कलर की शर्ट पहने हुए है। घटना शहर की शुक्ला कालोनी की हैं जहां रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी सुखराम बिल्लोरे उम्र 60 वर्ष के साथ दो युवकों ने धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपए लूट लिए। सुखराम दोपहर करीब 12:30 बजे स्टेट बैंक से पैसे निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने मुहल्ले के एक युवक को लिफ्ट भी दी। घर पहुंचकर बाइक खड़ी की ही थी कि दो युवक बाइक पर आए। उन्होंने बुजुर्ग को बताया कि उनके झोले से नोट गिर गए हैं। जैसे ही सुखराम नीचे गिरे 20-20 के नोट उठाने लगे, दोनों युवक बाइक के हैंडल पर टंगे रुपयों से भरे झोले को लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना लगते ही एसपी अभिनव चौकसे, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले घटना स्थल पर पहुंचे। फरियादी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने बताया कि उस पर कर्ज है जिसे चुकाने के लिए आज बैंक से ढाई लाख रुपए निकाले थे, जो बदमाश लेकर भाग गए। बुजुर्ग अपने परिवार के साथ शुक्ला कालोनी में रहते है। उनका एक बैठा है जो विकलांग है, वह स्वयं 31 दिसंबर को ही रेलवे से रिटायर हुए हैं। उन्होंने अपने बेटे के हाथ के इलाज के लिए कुछ परिचितों से पैसे उधार लिए थे। इस कर्ज को चुकाने के लिए ही बैंक से रुपए निकाले थे। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं। एक युवक सफेद शर्ट में और दूसरा चेक्स वाली शर्ट में है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ती लूट की वारदातें
शहर में लूट जैसी वारदातों का आकड़ा देखा जाए तो यह अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। बीते कुछ ही महीनों में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट की तीन से चार घटनाएं घट चुकी है। जिसमें किसान से ३० हजार की लूट, व्यापारी से सोने की अंगूठी की लूट, छिपानेर रोड़ पर किसान पर फाइरिंग कर लूट की कोशिश और बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए की लूट। इन सभी लूट मामलों में सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। थाना क्षेत्र में बढ़ती लूट की वारदातों ने सिटी कोतवाली पुलिस पर प्रश्र खड़े कर दिए है।
आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा १० हजार रुपए इनाम
शहर की शुक्ला कालोनी में हुई ढाई लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपियों की सूचना देने तथा गिरफ्तार करवाने वाले को १० हजार रुपए इनाम देने की उदघोषणा की है। यदि सूचना कर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनिय रखा जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 202